Wednesday 7 January 2015

जानें, आधार कार्ड को ONLINE कैसे कराएं गैस कनेक्शन से लिंक

जानें, आधार कार्ड को ONLINE कैसे कराएं गैस कनेक्शन से लिंक
नई दिल्ली. घरेलू गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने बैंक खातों को लिंकअप कराने के लिए 31 मार्च 2015 तक समय दिया है। जनवरी से बैंक खातों में सब्सिडी का पैसा मिलना शुरू हो चुका है। लेकिन, जिन उपभोक्ताओं ने अपने बैंक खाते को आधार से लिंकअप नहीं कराया है सरकार ने उन्हें कुछ मोहलत दी है। अगर आपने अपने गैस कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है तो घबराएं नहीं, क्योंकि अगले तीन माह यानी 31मार्च तक आप कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक करा सकते हैं। तब तक आपको सबसिडी रेट पर यानी 457 रुपए में ही गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। वहीं, लिंक कराने वाले उपभोक्ताओं को गैस की सबसिडी खाते में सीधे पहुंचेगी।

कैसे मिलेगा लाभ

ऐसे घरेलू गैस उपभोक्ता जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वे अपने अकाउंट नंबर के माध्यम से फॉर्म तीन भरकर बैंक में जमा करा दें। इसके साथ ब्लू बुक की फोटो कॉपी देनी होगी। जो ग्राहक बैंक नहीं जाना चाहते हैं, वे फॉर्म चार भरकर अपने गैस एजेंसी में जमा करें। इसके साथ ग्राहक बैंक पासबुक का फोटो कॉपी या बैंक का कैंसल चेक दे सकते हैं। इसमें 17 अंकों का एलपीजी आईडी देना जरूरी होगा।

Tuesday 6 January 2015

latest 12 WORLD news video WORLD War 3:


TOP 12 LATEST WORLD NEWS VIDEO SEE HARE IN ONE CLICK...........
  1. The ISIS War in Iraq Has Roots Much Deeper Than Sectarian Violence | Mnar Muhawesh Interview...
  2. Crewless migrant ships rescued near Italy...
  3. Sepp Blatter Re-Running for FIFA President...
  4. The plight of Syrian refugees who flee to Lebanon - reporter...0412
  5. World War 3 : NATO intercepts 4 groups of Russian Nuclear Bombers over Europe (Oct 31, 2014)...
  6. Special Report: Spread Of Ebola In West Africa...
  7. Missing AirAsia Debris & Bodies Recovered From Java Sea (VIDEO)...
  8. RAW: Clashes, violence in Kashmir at anti-Israeli protest...
  9. Iraq War - Iraqi Special Forces In Heavy Combat Action Against ISIS...
  10. Germany Divided As Anti-Islam, Anti-Xenophobia Protests Break Out...
  11. Age of stars is pinned to their spin: World News...
  12. Boston Bomb Suspect Dzhokhar Tsarnaev Speaks For First Time

DON T FORGET TO COMMENT THIS PAGE....

सामने आया छत्‍तीसगढ़ में वनकर्मी को खाते भालू का VIDEO

 click to see.....सामने आया छत्‍तीसगढ़ में वनकर्मी को खाते भालू का VIDEO


22 दिसंबर की सुबह वन विभाग के कर्मचारी कृष्णपाल सिंह भालू को काबू करने के लिए 
गांवरायपुर/सूरजपुर. सूरजपुर के प्रेमनगर के जंगल में एक भालू ने वनकर्मी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह घटना पिछले साल 22 दिसंबर की है, लेकिन इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। इस भालू ने 24 घंटे के अंदर दो लोगों की जान ली थी। इसके बाद आदमखोर भालू को गोली मार दी गई थी। 

जो वीडियो सामने आया है, उसमें भालू वनकर्मी को जमीन पर गिरा कर बुरी तरह नोचता दिख रहा है। लेकिन इस दौरान कोई उसे बचाने के लिए सामने नहीं आया। वीडियो से वन विभाग की लापरवाही और अधूरी तैयारी पर भी सवाल उठ रहे हैं। वीडियो से पता चलता है कि वनकर्मी के पास अपने बचाव के लिए कोई हथियार नहीं है। 
 पहुंचे थे। वे जंगल की तरफ जाने के लिए बढ़े ही थे कि भालू ने उन पर हमला कर दिया। वे काफी देर तक संघर्ष करते रहे, लेकिन भालू ने उन्हें बुरी तरह से नोच डाला। हमले में बुरी तरह घायल केपी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। आदमखोर भालू को काबू में लाने के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने गोली चलाई, जिसमें भालू मारा गया। 

प्रेमनगर के कसियारीपारा क्षेत्र में इस भालू ने आतंक मचा रखा था। भालू ने 21 दिसंबर को लकड़ी लेने जंगल गए एक ग्रामीण समेत चार मवेशियों को मार दिया था। मारे गए ग्रामीण की पहचान 55 साल के सुखनाथ के रूप में हुई थी। भालू ने क्षेत्र की करीब 30 बकरियों को भी मार दिया था। भालू के इस आतंक से परेशान ग्रामीण लगातार वन विभाग से शिकायत कर रहे थे। वे भालू को मारने की मांग कर रहे थे, लेकिन वन विभाग ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।

एक मंदिर एेसा भी जहां रोज प्रसाद खाने आता है भालुओं का परिवार

एक मंदिर एेसा भी जहां रोज प्रसाद खाने आता है भालुओं का परिवा

 एक मंदिर एेसा भी जहां रोज प्रसाद खाने आता है भालुओं का परिवाररोज शाम श्रद्धालुओं के साथ आधा दर्जन भालू भी माता की आरती में शामिल होने पहुंच रहे हैं।
रोज शाम श्रद्धालुओं के साथ आधा दर्जन भालू भी माता की आरती में शामिल होने पहुंच रहे हैं।